Posts

Featured Post

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

Image
सुकांति साहू, चक्रधरपुर। मुखिया बनते ही झारखंड के चक्रधरपुर प्रखंड के नलीता पंचायत की मुखिया आन्ति समाट द्वारा क्षेत्र में शिविर लगाया गया, जिसमें विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, नेत्र जांच , किसान क्रेडिट कांर्ड, मनरेगा कार्ड बनवाने के साथ कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था भी की गई। इस बारे में मुखिया आन्ति समाट ने कहा कि मुखिया बनने के बाद सबसे पहला काम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जिसकी शुरूआत शिविर लगाने से की गई है। इस शिविर में बड़ी संख्या में शामिल ग्रामीणों ने जहां मुखिया की इस पहल पर आभार जताया है, वहीं उन्हें उम्मीद है कि इस बार सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें जरूर मिलेगा।  

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड

Image
सुकांति साहू, खरसावां मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 1 जनवरी को नये साल सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के वीर शहीद केरसे मुंडा चौक में शहीद स्मृति चिन्ह और शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक (शहीद बेदी) पर   माल्यार्पण कर खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है यहां के अनगिनत वीरों ने राज्य और देश की खातिर अपनी शहादत दी है । इतिहास के पन्नों में ऐसे कई शहीदों के नाम दर्ज हैं तो कई आज भी गुमनाम हैं। खरसावां गोलीकांड समेत अन्य गुमनाम शहीदों की पहचान कर उनके आश्रितों को सरकार सम्मान और अधिकार देने का प्रयास कर रही है । गौरतलब है कि हर वर्ष 1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोगों के यहां आने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है । पीढ़ी- दर- पीढ़ी इन शहीदों की वीर गाथा से अवगत रहे , इसका ख्याल रखना है । मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों की याद में निर्मित शहीद पार्क को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा । इसके लिए राज्य सरकार

वर्ष 2021 में पहली बार मिले पाठक मंच के बच्चे।

Image
      9 मार्च 2004 को झारखंड के चाईबासा में पाठक मंच की शुरुआत हुई थी। विगत वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण बच्चे एक साथ उपस्थित नहीं हो रहे थे, लेकिन पाठक मंच के अध्यक्ष चिन्मय दत्ता के आवासीय कार्यालय में 2021 में पहली बार कक्षा छठवीं से दसवीं तक के बच्चे एवं बच्चियाँ के साथ पाठक मंच के इतिहास से जुड़े युवा वर्ग एकत्र हुए।   कोरोना संक्रमण के कारण 2021 में पाठक मंच में बच्चों के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया। इसी तरह पाठक मंच चाईबासा की संध्या फेरी नहीं निकाली गई। पाठक मंच में इन्द्रधनुष कार्यक्रम की 712 वी कड़ी के रूप में बच्चे एकत्र होकर कार्यालय में ही संध्या फेरी का सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया गया।       इस अवसर पर मंच की सचिव शिवानी दत्ता के साथ युवा वर्ग से सिमरन विश्वकर्मा , सिमरन कुमारी साव , अंजली ठाकुर , विनीता गुप्ता , सविता देवी एवं छोटे लाल निषाद, बच्चों में सविता कुमारी , मोनिका कुमारी राम , आनंद विश्वकर्मा , सूरज कुमार राम , राजवर्धन गुप्ता , हर्षवर्धन गुप्ता , यशवंत कुमार गुप्ता , श्रुति लोहरा , काकुली दत्ता , श्रेष्ठा दत्ता , निष्ठा दत्ता , पीयूष दत्ता ,

सर संघचालक मोहन भागवत ने किया पुस्तक हिन्दू धर्म की धरोहर, भारतीय संस्कृति का लोकार्पण।

Image
  मीमांसा डेस्क, चित्रकूट। चित्रकूट में आयोजित हिन्दू एकता महाकुंभ के मंच से संजय संजय राय शेरपुरिया की पुस्तक हिन्दू धर्म की धरोहर, भारतीय संस्कृति का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत ने कहा कि यह शीर्षक स्वयं में इस पुस्तक का समग्र परिचय करा रहा है। सनातन हिन्दू धर्म क्या है और किस प्रकार से यह भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि के रूप में निरंतर क्रियाशील है , यही तथ्य इस पुस्तक के आधार तत्व हैं। यज्ञ , हवन , शंख , पद्म , गाय , त्रिशूल , मंदिर , देवस्थान जैसे शब्द सनातन हिन्दू वैदिक संस्कृति में ही हैं। ये केवल शब्द ही नहीं हैं बल्कि इन शब्दों के उच्चारण में ही ऐसा ध्वनित होता है कि जीवन और जीवन का रहस्य क्या है। हमारे देवी , देवता और धार्मिक प्रतीक क्या हैं। कैसे हैं। कितने महत्वपूर्ण हैं। क्यो हैं।   स्वाभाविक है कि जिस प्रकार से समाज बदल रहा है और विश्व पटल पर अनेकानेक उपासना पद्धतियां जन्म ले रही हैं , ऐसे परिवेश में किसी को भी यदि हिन्दू संस्कृति को जानना और समझना है तो संजय राय शेरपुरिया की इस पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए। जिस सलीके से इस पुस्त

SAHAY के जरिये मिलेगी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को नई पहचान।

Image
  चिन्मय दत्ता, रांची। SAHAY यानि SPORT'S ACTION TOWARDS HARNESSING ASPIRATION OF YOUTHS योजना के जरिये नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में सपनो को उड़ान मिलने वाली है। इस योजना से युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। झारखंड के मुखंयमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल्हान प्रमंडल से 'SAHAY योजना ' का शुभारंभ किया, जिसके तहत पहले चरण में नक्सल प्रभावित चाईबासा , सरायकेला-खरसावां , खूंटी , गुमला एवं सिमडेगा के 14 से 19 वर्ष के 72 हजार युवक-युवतियों को खेल के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रतिभाशाली युवा,पंचायत , वार्ड , प्रखंड एवं जिला स्तर तक हॉकी , फुटबॉल , बॉलीबॉल , एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों में अपना हुनर दिखा सकेंगे। खेल विभाग द्वारा योजना संचालित किया जायेगा। दरअसल, योजना का उद्देश्य खेल के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के हुनर को एक पहचान देकर सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना है। योजना के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला एवं राज्य स्तर पर विजेताओं और उप-विजेताओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भ

समय की मांग है कि जड़ से जुड़कर रहा जाय- भुमिहार महिला समाज।

Image
  मीमांसा डेस्क दिल्ली में रविवार दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को भूमिहार महिला समाज द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, एनसीआर एवं पटना से बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। समारोह की शुरुआत डा वंदना ने की और भूमिहार ब्राह्मण के गौरवशाली इतिहास से सबका परिचय करवाया गया। इसमें शामिल ज्योतिषाचार्य कृष्णा ने कहा कि सृष्टि में कुछ भी अकारण नहीं होता। समृद्ध और सुसंस्कृत तो हम पहले से ही हैं। अब हमें संगठित होने की जरूरत है। कार्यक्रम में भूमिहार ब्राह्मण महिला समाज के विजन व मिशन को बताते हुए सचिव प्रीति प्रिया ने कहा कि समाज में जब भी किसी को किसी भी प्रकार की ज़रूरत होगी यह समाज उसकी मदद में सिर्फ़ खड़ा ही नहीं होगा बल्कि उसके उत्थान के लिये भी अपनी ओर से हर संभव मदद करेगा। इसी तरह सुश्री कल्पना ने कहा कि हमारा संगठन ही हमारी शक्ति है। कार्यक्रम में शामिल कई विभूतियों ने भी भूमिहार ब्राह्मण समाज के पुनरूत्थान में महिलाओं की सकारात्मक भूमिका पर अपनी बात कही। सबने इस बात पर सहमति जताई कि बच्चों की शादी विवाह हेतु समय की मांग है कि अपने जड़ से जुड़ कर रहा जाए।

काशी का बदलता रुप भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है- आदेश गुप्ता।

Image
  मीमांसा डेस्क, नई दिल्ली , 13 दिसम्बर। दिल्ली के अलग-अलग 295 स्थानों पर आज ‘ दिव्य काशी भव्य काशी ’ के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर का पुर्ननिर्माण कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। इस लाइव प्रसारण को देखने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों सहित दिल्ली के साधू-संत , समाज के प्रबुद्धजन समाज सेवा , अन्य गणमान्य और बड़ी संख्या में इन मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश भाजपा द्वारा इसकी तैयारी की जा रही थी जिसमें दिल्ली के मंदिरों को साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था।   दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थिति लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल , भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह , भाजपा के राष्ट्रीय संघटक वी सतीश , केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल , पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं डॉ. हर्षवर्धन , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी , सांसद प्रवेश साहिब सिंह एवं गौतम गंभीर सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।   इस मौके प