मेसी रियल मेड्रिड के मुक़ाबले के लिए संदेह में
कोपा डेल रे में फुटबॉल का सबसे मज़ेदार मुकाबला होने जा रहा है। बार्सिलोना रियल मेड्रिड से भिड़ने को तैयार है। पर शायद मेसी नहीं। बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को कई फिटनेस टेस्ट का सामना करना पर रहा है। जी हाँ, दुनिया के सबसे अच्छे खिलाडी माने जाने वाले मेसी इस समय रियल मेड्रिड के साथ होने वाले मैच के लिए संदेह में हैं। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी को ला लीगा में वेलेंशिया के खिलाफ खेलते हुए इंजरी का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मेसी ने 2-0 से पिछड़ रही बार्सिलोना के लिए 2 बहुत महत्वपूर्ण गोल कर बार्सिलोना को एक महत्वपूर्ण पॉइंट दिलाया। लेकिन मैच के 69वें मिनट में मेसी चोटिल हो गए और कुछ देर तक उन्हें साइडलाइन्स पर ट्रीटमेंट देना पड़ा। हालाँकि कुछ देर बाद उन्होंने उठकर बचा मैच पूरा खेला।
इस सीजन यह पहली बार नहीं हुआ है की मेसी इंजरी का शिकार हुए हैं। ऐसा पहले भी हो चूका है, और इस वजह से ही वह पहले भी रियल मेड्रिड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। मेसी का खेलना या न खेलना इस मैच पर एक बड़ा प्रभाव डाल सकता है। बार्सिलोना पहले ही अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों के बिना खेलने वाला है जैसे, गोलकीपर जेस्पर सिलेस्सेन,डिफेंडर शमूएल उमटीटी और स्ट्राइकर राफिन्हा। इन सब पर मेसी का न खेलना बार्सिलोना के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा, वहीँ दूसरी ओर रियल मेड्रिड यही प्रार्थना कर रही होगी कि मेसी न ही खेले।
बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के बीच सेमीफइनल का पहला लेग बार्सिलोना के कैंपनू में 7 फरवरी 2019 को खेला जाएगा। वहीँ , दूसरा लेग मेड्रिड के सेंटिआगो बरनबेऊ स्टेडियम में 27 फरवरी 2019 को खेला जाएगा।