न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की करारी हार


न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 80 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से की बढ़त हासिल कर ली है।



टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने टिम सेइफेर्ट (84) की लाजवाब पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। यह किवी टीम का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर 215 था, जो उसने 10 मार्च 2018 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (34) और सेइफेर्ट ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। मेजबान टीम को पहला झटका मुनरो के रूप में 9वें लगा। मुनरो के पवेलियन लौटने के बाद सेइफेर्ट ने टीम की रन गति पर कोई खास असर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन (34) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अहम पार्टनरशिप की। कप्तान केन विलियमसन ने 22 गेदों पर 3 छक्कों की बदौलत 34 रन का योगदान दिया। वहीं, रोस टेलर ने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए लेकिन 51 रन लुटाए। सबसे किफायती क्रुणाल रहे जिन्होंने 37 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। 



मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी (39) ने बनाए। उन्होंने 31 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा  (1) के रूप में पारी के तीसरे ओवर में लगा। इसके बाद धवन (29) टीम के 51 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाए। ऋषभ पंत (4) को सैंटनर ने पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिकार बनाया। विजय शंकर (27) को इसी ओवर की चौथी गेंद पर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने लपका। 

शंकर ने 18 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक भी कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें 5 के निजी स्कोर पर सोढ़ी ने साउदी के हाथों कैच कराकर पविलियन भेज दिया। हार्दिक पंड्या (4) भी सोढ़ी का शिकार बने और उन्हें मिशेल ने लपका। 

क्रुणाल पंड्या (20) ने धोनी के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की। क्रुणाल टीम के 129 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद धोनी टीम के 9वें विकेट के रूप में 136 के स्कोर पर पविलियन लौटे। युजवेंद्र चहल (1) टीम के आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। न्यू जीलैंड के लिए टिम साउदी ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। लोकी फर्ग्युसन, मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए। 


 


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड