मेरी बस्ती मेरा संवाद कार्यक्रम में शीला ने कहा दिल्ली में कांग्रेस ही कर सकती है विकास
वोटरों से भावनात्मक लगाव के लिये कांग्रेस ने दिल्ली में मेरी बस्ती मेरा संवाद कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस क्रम में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कुछ समय पूर्व से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष तीमारपुर विधानसभा के संजय बस्ती पहुँची। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हारून युसूफ भी थे। इस मौके पर हारून युसूफ ने भी लोगों से सीधी बात की।
इस दौरान शीला ने कहा कि हम आपकी सभी समस्याओं को सुनने आए हैं। आपसे सीधी बात करने आए है, अपनी समस्याएँ हमसे बेझिझक कहिये। सत्ता में आते ही हम उसका समाधान करेंगे। शीला दीक्षित ने गे कहा कि वर्तमान सरकार केवल दिखावे और घोषणा में यकीन रखती है, मगर हम विकास में यकीन रखते हैं। कांग्रेस सत्ता में आयी तो झुगियों में रहने वाले हर परिलार को पक्का मकान दिया जाएगा। इस दौरान जब संवाद में बैठे लोगों ने कहा कि हम बस विकास चाहते हैं, और इसके लिये कांग्रेस का समर्थन करने के लिये तैयार है, तब शीला दीक्षित ने कहा कि आपको समझ में आया न कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में विकास के लिये कितनी जरूरी है।
जनता जनार्दन है और इसका प्रमाण चुनाव के वक्त ही नजर आता है। सभी पार्टियाँ वोटरों को अपनी तरफ खींचने की पुरजोर कोशिश करती हैं। और इन दिनों इस कोशिश में जनता संवाद बेहद महत्वपूर्ण एवं सफल तरीका माना जा रहा है। दिल्ली में अधिकांश लोगों को आज भी शीला दीक्षित की याद आ रही है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या कांग्रेस की धीमी चाल में शीला की मौजूदगी तेजी ला पाएगी। यह तो वक्त ही तय करेगा। फिलहाल चुनावी मौसम में जनता के सामने पार्टियों के द्वारा भरपूर वादे होंगे, मगर आखिर में चयन तो जनता को ही करना है।