आईपीएल के फाइनल को चेन्नई से हैदराबाद किया गया शिफ्ट
आईपीएल के ग्रुप स्टेज का आधा सफर ख़त्म हो चुका है। बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ की डेटशीट निकाल दी है। बीसीसीआई ने पहले आईपीएल के प्लेऑफ की डेटशीट नहीं निकली थी क्योंकि वह चुनाव की घोषणा का इंतज़ार कर रही थी। अब जब डेटशीट आ गयी है तो चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों को एक झटका लगा है क्योंकि जो फाइनल चेन्नई में होना था वह अब हैदराबाद में होगा। रूल यह कहता है की फाइनल उसी टीम के होमेग्राउण्ड पर होगा जो गतविजेता हो तो इस हिसाब से फाइनल चेन्नई में होना चाहिए। इस फैसले का कारण चेपौक के तीन खाली स्टैंड्स हैं। दरसअल तमिलनाडु सरकार ने स्टेडियम के तीन स्टैंड्स I, J और K को खाली ही रखने का आदेश दिया हुआ है। इसलिए हर मैच में आप वह खाली स्टैंड्स देख सकते है। इसके ऊपर बीसीसीआई ने यह कहा कि " हमें फाइनल चेन्नई से हैदराबाद शिफ्ट करना पड़ा जब हमें यह पता चला कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन चेपौक के स्टैंड्स I,J और K को खुलवाने में नाकाम रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स को चाहनेवालों के लिए यह एक बड़ा झटका है। लेकिन यदि चेन्नई सुपर किंग्स पहले या दूसरे स्थान पर रहती है तो वह क्वालीफ़ायर अपने होमेग्राउण्ड पर खेल सकती है। इस समय चेन्नई पहली पोजीशन पर है और क्वालीफाई कर चुकी है और इस समय उनका फॉर्म देख कर तो यहीं लग रहा है की चेन्नई अपना पहला नाकआउट मुक़ाबला अपने घर पर ही खेलेगी।