चैंपियंस लीग : बार्सिलोना, एजैक्स, लिवरपूल और स्पर्स सेमीफाइनल में
कल देर रात तक चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले समाप्त हुए और हमें हमारे आखरी चार मिले। बार्सिलोना, एजैक्स, लिवरपूल और टॉटेनहम ने सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में जहाँ एक जगह बार्सिलोना और लिवरपूल भिड़ेंगी वहीँ दूसरी तरफ एजैक्स के सामने स्पर्स की चुनौती होगी। क्वार्टरफाइनल में कुछ उलटफेर हुए वहीँ कुछ टीमों ने अपने कैंपेन को आगे बढ़ाया। आइये इन मुक़ाबलों पर डालते हैं एक नज़र -
बार्सिलोना विरुद्ध मेनचेस्टर यूनाइटेड (4 - 0)
बार्सिलोना ने 4 - 0 के एग्रीगेट से मेनचेस्टर यूनाइटेड को पछाड़ा। इस जीत के नायक रहे लियोनेल मेसी। पहला लेग मेनचेस्टर के ओल्ड ट्राफ्फोर्ड स्टेडियम में हुआ था जहाँ बार्सिलोना ने 1 - 0 से जीत हासिल की थी। उस दिन का इकलौता गोल ल्यूक शॉ का ओन गोल था। दूसरा लेग बार्सिलोना के कैंप नू में हुआ जहाँ बार्सिलोना ने 3 - 0 से जीत हासिल की। इस मुक़ाबले में मेसी ने दो शानदार गोल किये और फिलिपे कोटिन्हो ने भी एक शानदार गोल किया। इन दो गोलों के साथ ही मेसी दस गोलों के साथ इस लीग के टॉप स्कोरर भी बन गए। ]
एजैक्स विरुद्ध जुवेंटस (3 - 2)
एजैक्स ने फिर से एक उलटफेर कर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की जुवेंटस को चैंपियंस लीग से बाहर कर दिया। एजैक्स ने इससे पहले रियल मेड्रिड को भी इस प्रतियोगिता से बहार किया था। पहला लेग एजैक्स के एम्स्टर्डम एरीना में खेला गया था जहाँ मुक़ाबला 1 - 1 की बराबरी पर ख़त्म हुआ था। जुवेंटस की तरफ से रोनाल्डो और एजैक्स की तरफ से नेरेस ने गोल किया था। दूसरा लेग जुवेंटस के स्टेडियम में हुआ जहाँ एजैक्स ने 2-1 से जीत हासिल की। एजैक्स की तरफ से गोल डे बीक और डे लाइट ने किया।
लिवरपूल विरुद्ध पोर्टो (6 - 1)
लिवरपूल ने पोर्टो को 6-1 के एग्रीगेट से पस्त कर दिया। पहला लेग लिवरपूल के एनफील्ड पर खेला गया जहाँ लिवरपूल ने 2 - 0 से जीत हासिल की। इस मैच में केइता और फिरमिनो ने गोल किये। दूसरा लेग पोर्टो में खेला गया जहाँ लिवरपूल ने 4 - 1 से जीत हासिल की। इस मैच में माने, सलाह, फिरमिनो और वान डिज्क ने गोल किये। पोर्टो की तरफ से एकमात्र गोल मिलिटाओ ने किया।
टॉटेनहम हॉटस्पर्स विरुद्ध मेनचेस्टर सिटी (4 - 4)
स्पर्स ने भी एक उलटफेर कर मेनचेस्टर सिटी को अवे गोल्स पर हरा दिया। इस मुक़ाबले को इस बार का सबसे रोमांचक मुक़ाबला भी कहा जा रहा है। पहला लेग टॉटेनहम के नए स्टेडियम में हुआ जहाँ स्पर्स 1 - 0 से विजय रहा। उस दिन का इकलौता गोल ह्युंग मिन सन ने किया था। दूसरा लेग मेनचेस्टर के एतिहाद स्टेडियम में हुआ जहाँ मुक़ाबला तो मैनचेस्टर सिटी ने 4 - 3 से जीत लिया लेकिन अवे गोल्स के चलते स्पर्स आगे बढ़ा।