लॉन्च हुआ स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का ट्रेलर
2012 में आयी स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ने कई फिल्म प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया था। यह वहीँ फिल्म थी जिससे सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे थे। इन तीनों युवा प्रतिभाओं ने आगे चलकर अपने काम से बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया है। वह बैच तो अब पास आउट होकर निकल गया। अब एक नया बैच आया आया है। जी हाँ, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का ट्रेलर आ गया है।
कल 12 मार्च दोपहर में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस फिल्म में लीड में बॉलीवुड में अपना नाम बना चुके टाइगर श्रॉफ , चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय और तारा सुतरिआ हैं। इस बार इस फिल्म से अनन्या पांडेय और तारा सुतरिआ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में हिमांश कोहली, करण टैकर, फरीदा जलाल और रोहित रॉय के भी अहम किरदार हैं। हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ ने भी इस फिल्म में अपना एक कैमियो दिया है। यूट्यूब के एक जाने माने सितारे हर्ष बेनीवाल का भी इस फिल्म में एक मज़ेदार किरदार है। लोगों में अभी से ही इस फिल्म के बारे में चर्चा शुरू हो चुकी है।
यह फिल्म पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रोडूसर्स हैं करण जोहर, हीरू यश जोहर और अपूर्व मेहता। यह फिल्म 10 मई से आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।