दिल्ली में "आपका विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अपनी विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएंगे आप विधायक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को निर्देश दिए, कि आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएं, जनता की जो स्थानीय समस्याएं हैं, मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं हैं, उनको सुनें। जनता से उनकी समस्याओं पर चर्चा करें और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पिछले साढे 4 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और डोर-स्टैप-डिलीवरी जैसे कामों के क्षेत्र में जो अद्भुत परिवर्तन किए हैं, उन कामों की रिपोर्ट जनता के बीच लेकर जाएं। जनता के बीच इन सभी कामों पर चर्चा करें और इन सभी सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या अगर है तो तुरंत प्रभाव से उसका समाधान करें।
उन्होंने विधायकों को निर्देश दिए कि यह काम सभी विधायकों को प्रतिदिन करने हैं। प्रतिदिन अपनी विधानसभा के किसी एक क्षेत्र में निकलना है, घर घर जाकर जनता से मुलाकात करनी है, दिल्ली सरकार के कामों की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है और उससे जुड़ी समस्याओं के समाधान पर काम करना है। दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस कार्यक्रम की निगरानी के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में एक टीम गठित की जाएगी, जो इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग का काम करेगी। दिल्ली संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में से कुछ लोगों की एक टीम बनाकर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रतिदिन यह टीम अपनी विधानसभा के संबंध में *आपका विधायक आपके द्वार* कार्यक्रम की एक रिपोर्ट बनाकर पार्टी कार्यालय में जमा कराएगी। तत्पश्चात प्रतिदिन यह रिपोर्ट शाम के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के सामने प्रस्तुत की जाएगी।
रिपोर्ट के आधार पर, समय-समय पर *आपका विधायक आपके द्वार* कार्यक्रम के संबंध में आगे की रणनीतियां तय की जाएंगी।