कोपा अमेरिका के सेमीफइनल के मुक़ाबले तय, देखिये कौन किससे भिड़ेगा


कोपा अमेरिका 2019 अब अपने अंतिम चार तक पहुँच चुका है। 15 जून को शुरू हुए इस साउथ अमेरिकन भिड़ंत में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था , जिनमे 10 साउथ अमेरिकन टीमें और 2 एशियाई टीमें थी। जिनमें से अब सिर्फ चार टीमें ही खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करतें दिखेगी। यह चार टीमें हैं अर्जेंटीना, ब्राज़ील, चिली और पेरू। आइये इनके मुक़ाबलों पर डालते हैं एक नज़र :


 1) अर्जेंटीना विरुद्ध ब्राज़ील 



साउथ अमेरिका की दो सबसे बड़ी टीमें 3 जुलाई को पहले सेमिफाइनल में भिड़ेंगी। दोनों टीमों ने शायद उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न किया हो पर दोनों सेमीफइनल में पहुँचने में कामयाब रहीं। अर्जेंटीना के फैंस की नज़रे फिर उनके स्टार खिलाडी लिओनेल मेसी पर होंगी। मेसी का यह कोपा अमेरिका कुछ ख़ास नहीं रहा है और वह एक ही गोल कर पाएं हैं। मेज़बान ब्राज़ील के पास भी अपने प्रशंसकों को खुश करने का एक बहुत बड़ा मौका है क्यूंकि यह मैच उसी स्टेडियम में हो रहा है जहां ब्राज़ील को जर्मनी ने 2014 वर्ल्डकप में 7-1 से हराया था।


2)  चिली विरुद्ध पेरू



पेरू ने क्वारटरफिनल में उरुग्वे को हराकर इस कोपा अमेरिका का शायद सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। अब इस यंग पेरू टीम की भिड़ंत अपनी लगातार तीसरी कोपा अमेरिका खिताब की खोज कर रही चिली से होगी। चिली के अलेक्सिस सांचेज़ ने मेनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने करियर के सबसे ख़राब सीजन को पीछे छोड़ चिली के साथ एक नयी शुरुआत की है और वह खुद भी एक अलग प्लेयर लग रहे। मिडफ़ील्ड में बार्सिलोना के स्टार अर्टुरो विडाल मज़बूती प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में चिली को हराने  के लिए पेरू को एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना होगा। 


   


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड