बिहार के उद्योग मंत्री ने देश भर के उद्योगपतियों से किया बिहार में उद्योग लगाने का आह्वान
बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार उद्योग में विकास की सभी संभावनाए है। बिहार सरकार की नीति से यकीनन बिहार में उद्योगों का विकास होगा। आज बिहार में संपदा व संभावनाओं का अपार भंडार है , एवं बिहार विकास के लिए पूर्ण रूप से सज्ज है। बिहार सरकार हर क्षेत्र में रोजगार हेतु सभी साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में खेती,उद्योग, टूरिज्म ,शिक्षा ,आरोग्य सेवा , आईटी के क्षेत्र में रोजगार हेतु रूपरेखा तैयार की गई है, यही वजह है कि राज्य से पलायन आज कम हुआ है।
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने यह भी कहा कि पहले से बिहार और आज में बिहार में आसमान जमीन का अंतर है। आज क्राइम के मामले में बिहार के आंकड़े अन्य राज्यों से बहुत कम है। आज बिहार में बिजली की भी कोई संकट नहीं है। गाँव गाँव तक पक्की सड़क बन गयी है। ऐसे में लोगों को पुरानी विचार धारा से निकलकर नए बिहार को देखने को जरूरी है।
उन्होंने देशभर से उद्योग लगाने के उद्देश्य से उद्योगपतियों व कंपनियों को बिहार में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कौटिल्य के बिहार को पुनः स्थापित करने का काम बिहार की सरकार कर रही है, जिसमें पूरे देश में फैले बिहारी जनता का महत्वपूर्ण योगदान है।
महाराष्ट्र के पुणे में बिहार फाउंडेशन, पुणे चैप्टर के 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने यह बात कही। इस मौके पर श्याम रजक ने बिहार फ़ाउन्डेशन पुणे ईकाई के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि फ़ाउन्डेशन जो धरातल पर समाज व मानवहित के कार्य कर रही है वह अति महत्वपूर्ण है तथा सरकार सदा फ़ाउन्डेशन के समाजोपयोगी विचार के साथ है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है बिहारी देश के अन्य राज्यो के साथ-साथ अपनी मातृभूमि से जुड़कर कार्य करें ।