द जॉय ऑफ सिनेमा थीम पर आधारित हैं 50वें आईएफएफआई के तहत प्रदर्शित की जाने वाली फिल्‍में 


भारत-अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (आईएफएफआई), गोवा 20 से 28 नवम्‍बर, 2019 तक अपनी स्‍वर्ण जयंती मना रहा है। 50वें भारत-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने थीम पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची जारी कर दी है। ये फिल्‍में द जॉय ऑफ सिनेमा थीम पर आधारित हैं। 


भारतीय पैनोरमा वर्ग में दर्शकों के लिए कॉमेडी फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस वर्ष 21 नवम्‍बर से 27 नवम्‍बर 2019 तक दो स्‍थानों – जौगर्स पार्क, एल्टिनहो, पणजी तथा मीरामर बीच, पणजी पर फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जौगर्स पार्क में कॉमेडी पर आधारित फिल्‍मों का प्रदर्शन होगा जबकि मीरामर बीच में भारतीय पैनोरमा वर्ग के कुछ चुनिंदा फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जो नि्म्नलिखित रूप में हैं-


जौगर्स पार्क, एल्टिनहो में प्रदर्शित किए जाने वाली फिल्‍में    



  • चलती का नाम गाड़ी (1958)

  • पड़ोसन (1968)

  • अंदाज़ अपना अपना (1994)

  • हेरा-फेरी (2000)

  • चैन्‍नई एक्‍सप्रेस (2013)

  • बधाई हो (2018)

  •  टोटल धमाल (2019)


मीरामर बीच में प्रदर्शित किए जाने वाली फिल्‍में-



  •  नाचोम-इया कम्‍पासर (कोंकणी)

  • सुपर 30 (हिन्‍दी)

  • आनंदी गोपाल (मराठी)

  • उरी : द सर्जिकल स्‍ट्राइक (हिन्‍दी)

  • हेलारो (गुजराती)

  • गली बॉय (हिन्‍दी)

  • एफ 2 – फन एंड फ्रस्‍ट्रेशन (तेलुगु)


 फिल्‍मों का प्रदर्शन सभी के लिए खुला रहेगा और इसके लिए किसी पंजीयन की आवश्‍यकता नहीं होगी। प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्‍क है।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड