फास्‍टैग के लिए अक्षय कुमार अभिनित टीवी प्रचार अभियान का हुआ शुभारंभ 

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन,राष्‍ट्रीय राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म,लघु एंव मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने फास्‍टैग के बारे में जागरुकता लाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार अभिनित टीवी प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। अक्षय कुमार मंत्रालय के सड़क सुरक्षा अभियान के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं।


फास्‍टैग के बारे में जागरुकता लाने के लिए केन्‍द्रीय सड़क परिवहन,राष्‍ट्रीय राजमार्ग तथा सूक्ष्‍म,लघु एंव मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने अभिनेता अक्षय कुमार अभिनित टीवी प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि 15 दिसंबर 2019 से शुरू की गई फास्‍टैग  व्‍यवस्‍था रफ्तार पकड़ चुकी है।


अब तक एक करोड़ से ज्‍यादा फास्‍टैग जारी किए जा चुके हैं। इसके माध्‍यम से डिजिटल तरीके से की जाने वाली वसूली 80 करोड़ रूपए से ज्‍यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है।


 गडकरी ने फास्‍टैग का अब तक इस्‍तेमाल नहीं करने वालों से इससे जल्‍दी जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि डिजिटल माध्‍यम से टोल वसूलने के काम में आने वाली दिक्‍कतों को सुलझाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।


गौरतलब है कि अक्षय कुमार मंत्रालय के सड़क सुरक्षा अभियान के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के इस अभियान से जुड़कर उन्‍हें काफी खुशी हो रही है। उन्‍होंने कहा कि फास्‍टैग पहल टोल प्‍लाजाओं पर बाधा रहित आवागमन के मामले में भारत को वैश्विक स्‍तर के बेहतरीन प्रचलनों के समकक्ष ला खड़ा करेगी। 


 मौके पर सड़क परिवहन और राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्री जनरल (सेवानिवृत) डा. वीके सिंह ने कहा कि फास्‍टैग को सफल बनाने के लिए बड़े स्‍तर पर प्रयास किए गए हैं। इसकी वजह से टोल नाकों पर डिजिटल लेन देन में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही वसूली में भी इजाफा हुआ है। इससे राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर यातायात भी बढ़ा है।


फास्‍टैग से राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्‍लाजाओं पर वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पथकर अदा करने की प्रक्रिया त्‍वरित और आसान हो गई है। फास्‍टैग की व्‍यवस्‍था से वाहनों के ईंधन खपत में भी बचत हो रही है। 



Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड