पाठक मंच ने अमिता ग्राम के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया बच्चों के साथ कार्यक्रम


गैर सरकारी संस्था दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित पाठक मंच की साप्ताहिक कार्यक्रम इन्द्रधनुष की 701वीं कड़ी अमिता ग्राम के कृषक मित्र सुशीला तियू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। चाईबासा शहर के सुदूर क्षेत्र में अवस्थित अमिता ग्राम के फुटबॉल मैदान में प्रतियोगिता कार्यक्रम के रूप में सम्पन्न हुआ। सोसायटी के कार्यकाल में यह पाँचवां अवसर रहा जब इन्द्रधनुष कार्यक्रम शहर के सुदूर क्षेत्र में आयोजित हुआ।


    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमिता ग्राम सचिव कुशनु बारजो और विशिष्ट अतिथि ग्राम सह सचिव तुराम बानरा रहे। ग्रामीण बच्चे- बच्चियों के लिए खेल एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम आयेजित की गई। निर्णायकों ने विजयी सदस्यों को पुरस्कृत किया।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड