झारखंड के पोटका प्रखण्ड अंतर्गत आसनबनी पंचायत में हुआ 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन

पोटका प्रखण्ड अंतर्गत आसनबनी पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार शामिल हुए। कार्यस्थल पर विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनसे आवेदन प्राप्त किए गए।


पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि 'सरकार आपके द्वार' के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का पंचायत स्तर पर ही निष्पादन करना है। झारखंड राज्य के सभी जिलों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि झारखंड की जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटना पड़े।


विधायक ने कहा कि पदाधिकारी इस कार्यक्रम में इसलिए उपस्थित होतें हैं ताकि जन समस्याओं का निष्पादन मौके पर ही किया जा सके। ऐसे में सभी ग्रामीणों से भी आग्रह है कि वे अपना आवेदन पदाधिकारियों के समक्ष रखें ताकि उस पर यथोचित कार्रवाई की जा सके।


   


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड