महिला स्वस्थ रहेगी तभी परिवार भी स्वस्थ रहेगा
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा विषय को लेकर सरायकेला जिला के अन्तर्गत आने वाले बीरबांस ग्राम पंचायत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता यहां के मुखिया घनश्याम हॉसदा ने की। बताया गया कि परिवार और बाल बच्चे की देखभाल करने को लेकर महिलाएं अपनी देखभाल करना भूल जाती हैं, जबकि महिलाओं को अपनी सेहत पर ध्यान देना जरूरी है। महिला स्वस्थ रहेगी तभी परिवार भी स्वस्थ रहेगा।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के साथ-साथ बीरबांस गांव के आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र आर एस बी फाउंडेशन के द्वारा जीर्णोद्धार किया गया जिसके उद्घाटन में जिला सरायकेला के कार्यवाहक डीसी संजय कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, आर.एस.बी. फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रियंका बगैरा, ए.जी.एम. फाउंडेशन के लोकेश वर्मा, एवं सीनियर मैनेजर शशिकांत त्रिपाठी, पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य आदि सम्मिलित हुए।