बिना राशन कार्ड के आवेदकों को पोटका विधायक ने बांटा 1 रूपया प्रति किलो चावल

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अभी 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, जिससे सबसे अधिक प्रभाव रोज कमाकर खाने वालों और गरीबों पर पड़ रहा है। इस से निपटने के लिये केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से इन्हें खाद्य आपूर्ति की जा रही है।


लॉकडाउन के दौरान किसी को भूखा नहीं रहना पड़े इस दिशा में झारखंड सरकार द्वारा राशन कार्ड से वंचित ऑनलाईन आवेदन करने वाले योग्य लोगों को 1 रूपया प्रति किलो चावल देना शुरू किया है। इसकी शुरूआत 4 मार्च को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने पोटका पंचायत क्षेत्र से की। इस लाभ के योग्य प्रति व्यक्ति को 10 किलो चावल दिया जा रहा है।


इस बारे में विधायक संजीव सरदार ने बताया कि पोटका प्रखंड में 2733 ऐसे लोगों ने आवेदन किया है, जिनके राशन कार्ड नहीं हैं। 4 अप्रैल, शनिवार को ऐसे 133 लोगों को 1 रूपये की दर से 10-10 किलो चावल दिये गये। इसी तरह अब सभी पंचायत में इसका वितरण मुखिया और पंचायत सचिव की देख-रेख में किया जाएगा


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड