पंचायत क्षेत्र में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिली राशि से मुखिया कर रही है लोगों में मास्क और सेनिटाइजर का वितरण
ग्रामीण स्तर पर लोगों में साफ-सफाई और कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़े और उनकी इसी संबंध में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिये झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सभी पंचायतों को एक-एक लाख रुपया मुहैया कराया गया है। इस राशि से पंचायत क्षेत्र मे मास्क और सेनिटाइजर का वितरण करना है। जिसके तहत पोटका प्रखंड के कालिकापुर पंचायत के मुखिया चांदमनी माहली ने अपने पंचायत के वार्ड सदस्य धनेश्वर भकत को 100 मास्क एवं सेनिटाइजर दिया। वार्ड सदस्य इस मास्क को अपने वार्ड क्षेत्र के लोगों के बीच वितरित करेंगे।
इस संबंध में मुखिया चांदमनी महाली ने कहा कि कालिकापुर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, सभी वार्ड सदस्य को सेनेटाइजर एवं मास्क उप्लब्ध करा दिया गया है। मुखिया ने कहा कि पंचायत के सभी सरकारी संस्थान पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, लेम्पस भवन एवं निजी दुकानों को भी सेनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने अपने पंचायत के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से नहीं निकले और घर में ही रहें ।