उत्तम नगर में नगर निगम के सफाई योद्धाओं और मीडिया योद्धाओं का किया गया सम्मान
उत्तम नगर में पूर्व निगम पार्षद अचल शर्मा, RWA वाणी विहार प्रधान विनोद जिंदल व उनके साथीयों ने उत्तम नगर में नगर निगम के सफाई योद्धाओं और मीडिया योद्धाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर वाणी विहार के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने इन कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की।
मौके पर पूर्व निगम पार्षद अचल शर्मा ने सभी को सबसे पहले घर में बने मास्क पहनने को दिये। वाणी विहार में अचल शर्मा, विनोद जिंदल, दीपक गुप्ता, रितिक शर्मा, राहुल छाबरा, रश्मि गोयल, सपना शर्मा एवम स्थानीय निवासियों ने नगर निगम उत्तम नगर वार्ड 28-S के सेनेटरी इंस्पेक्टर, सफाई योद्धाओं और मीडिया योद्धा को अंग वस्त्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया|
इस अवसर पर अचल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश की सीमा पर हमारे वीर जवान हमारी रक्षा करते है और हम आराम से अपने घरो में सोते है उसी प्रकार नगर निगम के सफाई योद्धा भी अपना सर्वस्व लगा कर सुबह 6 बजे आकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए क्षेत्र की सफाई का ध्यान रखते है। कोरोना महामारी में सामाजिक दूरी का सब ध्यान रख रहे है और यह हमारे सफाई योद्धा पूरी निष्ठा से अपने काम को करते हैं। इन सफाई योद्धाओं के चरणों की धूल को अपने मस्तक पर लगाना चाहिए । विनोद जिंदल ने सभी सफाई योद्धाओं, मीडिया योद्धाओ का उनके निरंतर एवम निस्वार्थ समाज सेवा के लिये धन्यवाद देते हुए मनोबल बढ़ाया।