आपसी विवाद में दिन दहाड़े सड़क पर पति ने की पत्नी की हत्या, राहगीरों ने बनाया विडियो
यूपी के लखीमपुर खीरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी फिर भी जब उसका मन नहीं भरा तब धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या सुनिश्चित की, कि कहीं उसकी सांसें बाकी तो नहीं रह गई। बर्बरता पूर्ण इस घटना की तस्वीर को राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जबकि इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद पति तनिक भी विचलित नहीं हुआ। पत्नी के बारे में हल्ला मचा कर लोगों को बताने लगा और पुलिस के आने तक वहीं मौजूद रहा।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार पति रंजीत पीलीभीत जनपद का रहने वाला था और अपनी पत्नी को थाना निघासन इलाके के सलीमाबाद गांव से विदा करा कर ले जा रहा था, लेकिन पत्नी अपने ससुराल जाने के लिये तैयार नहीं थी। इससे परेशान पति रंजीत ने पहले तो समझाया लेकिन जब वह नहीं मानी तब उसकी हत्या कर दी। पति ने बताया कि करीब 5 महीने से वह अपने मायके में रह रही है लेकिन बार-बार बुलाने पर भी ससुराल नहीं आ रही थी।
समझाने बुझाने के बाद जब पति अपनी पत्नी को अपने घर ले जा रहा था, तब रास्ते में फिर उसने ससुराल जाने से मना कर दिया और रंजीत ने गुस्से में उसकी हत्या कर दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। मामले की तहकीकात की जा रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि यह घटना जब हुई तब लोग विडियो बना रहे थे, जबकि उन्हें विडियो न बनाकर महिला को बचाने का प्रयास करना चाहिये था।
दरअसल, इस तरह की कई ऐसी घटनाएं लोगों के सामने होती रहती हैं, जिसमें एक कीमती जान चली जाती है, और संवेदनहीनता की परकाष्ठा को पार करते लोग उसे अपने कैमरे में कैद कर कई लोगों को शेयर करते हैं। उसपर अपनी वाहवाही बटोरते हैं, मगर असली वाहवाही तब होती जब वह बचाने वालों में शामिल होते।