फेसबुक लाईव के माध्यम से लाकडाउन में मनोरंजन





लॉकडाउन के इस कठिन समय में जहां मनोरंजन के सीमित साधन रह गए हैं, वहीं भारतीय सिंधु शक्ति द्वारा फेसबुक लाईव के माध्यम से  प्रति  दिन सांय 8 बजे मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं। भारतीय सिंधु शक्ति के प्रवक्ता दीपक गुरनानी ने बताया कि इस अवसर पर गीत संगीत, कथा कविता पाठ, हास्य व्यंग्य तथा वार्ता लाप के की कार्यक्रम पेश किए गए और आगे भी पेश किये जाएगे। रश्मि इंडिया कंचन निहलानी प्रदीप डूडवाणी इशिता ज्ञानचण्दाणी बंसी धमीजा संजय बिन्यानि गिरीश चावला रानी भम्भाणी संदीप शर्मा मनीषा शर्मा धीरज आनंद सहित कई कलाकारों ने अपने कार्यक्रम पेश किये और आगे भी करते रहेंगे ।

 

 




 

 

 


 



 



Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड