दिल्ली भाजपा ने की कोविड हेल्पलाईन नंबर की शुरूआत, लोगों को मिलेगी निशुल्क परामर्श की सुविधा

कोरोना संकट में दिल्ली भाजपा बीमारी से पहले, बीमारी के दौरान और बीमारी के बाद भी दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है”, यह बात प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कही। इस संबंध में  दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिस पर चिकित्सक दिल्ली के लोगों को टेलीफोन पर निशुल्क परामर्श देंगे। आदेश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली भाजपा ने कोविड हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है जिस पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कॉल पर कोविड संबंधी या स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।


इसके साथ ही चिकित्सा सहायता के लिए 5 डॉक्टर्स की टीम प्रदेश कार्यालय में 12 बजे दोपहर से लेकर शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस टीम में डॉ वीरेंद्र रोहिल्ला, डॉ अनिल गोयल, डॉ यू के चौधरी, डॉ अभिषेक गर्ग और डॉ वी के मोंगा होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि कोविड हेल्पलाइन नंबर पर टेस्ट के लिए, हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए, होम क्वारंटीन में कैसा खान-पान हो, प्लाज्मा की जरूरत कब है, घर से क्वारंटीन सेंटर कब जाना है, घर पर रहकर क्या सावधानियां बरती जाएं, इस प्रकार की जानकारियां भी ले सकते हैं।


जारी किये गये नंबर इस प्रकार हैं-



  1. 7303221617

  2. 7303414917

  3. 9958837228

  4. 9717247796


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड