सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणामों में त्रिवेंद्रम का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा
हाल ही में देश भर में सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये जिसमें त्रिवेंद्रम ने सबसे अधिक पास होने वाले छात्रों की संख्या दर्ज की है। 13 जुलाई को 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए, जिसमें त्रिवेंद्रम ने 97.67 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लगभग सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद दूसरे नंबर पर 97.05 प्रतिशत के साथ बेगलुरू और 96.17 प्रतिशत उत्तीर्ण के साथ चेन्नई तीसरे स्थान पर रहा।
परीक्षा में कुल 11,92,961 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 10,59,080 छात्रउत्तीर्ण हुए। इस वर्ष का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.78 प्रतिशत दर्ज किया गया है जो पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत की तुलना में करीब 5.38 प्रतिशत अधिक है।
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के सफल परिणामों में त्रिवेन्द्रम अव्वल तो रहा ही, 10वीं के परिणाम में भी इस क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दसवीं में त्रिवेंद्रम क्षेत्र के बच्चों का 99.28% पास प्रतिशत रहा, और वे पहले स्थान पर रहे।
इसके बाद चेन्नई क्षेत्र 98.95% के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि बेंगलुरु 98.23% पास प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। परीक्षा में कुल 18, 73,015 परीक्षार्थी उपस्थित हुए,जिनमें से 17, 13,121 छात्र पास हुए। इस साल कुल 91.46 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।