कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित करेगा इस बार इंडिया टुडे सफ़ाईगिरी अवॅार्डस का नया अंक
इंडिया टुडे कोरोना से जूझ रहे योद्धाओं की हिम्मत को बढ़ावा देते हुए, महामारी के दौरान उनके अग्रणीय प्रयासों और उपलब्धियों का सम्मानित करेगा जिनसे इस महामारी को नियंत्रित करने में काफ़ी मदद मिली है। दरअसल, 2015 में इंडिया टुडे द्वारा सफ़ाईगिरी पुरस्कार के पहले अंक की शुरूआत की गई थी।
इसी समय हर वर्ष मनाया जाने वाला सफाईगिरी समारोह का यह छठा अंक है, जिसे इस बार मंच को अब इंडिया टुडे सफ़ाईगिरी- स्वास्थ्यगिरी सम्मान के नाम से जाना जाएगा। इसके लिये ग्रुप ने उन व्यक्तियों और संस्थाओं को नामंकन के लिये आमंत्रित किया, जो इस महामारी के दौरान जनसेवा सुधार में एक प्रशंसनीय योगदान दे रहे हैं।
इस वर्ष जिन श्रेणियों के तहत पुरस्कार दिये जाएंगे उनमें कोविड-19 से सुव्यवस्थित तरीके से जुझने वाला सर्वोत्तम राज्य, जन चेतना के लिए जागरूक व्यक्तिविशेष का सर्वात्तम योगदान, बड़े स्तर पर समाजिक सुधार में योगदान देती सर्वोत्तम उद्यम संस्थान, सर्वोत्तम जांच प्रणाली व्यव्स्था, महामारी के दौरान समय समय पर प्रवासीयों को मदद देने वाली सर्वोत्तम गैर सरकारी संस्था या दूसरे संस्थान, महामारी के दौरान और कोविड से जुड़े नवप्रयोग, सर्वोत्तम रसद सेवाऐं प्रदानकर्ता, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदानकर्ता गैर-सरकारी संस्था या दूसरे संस्थान एवं सर्वोत्तम स्वास्थ्य प्रशासक शामिल हैं।