सुकांति साहू, चक्रधरपुर। मुखिया बनते ही झारखंड के चक्रधरपुर प्रखंड के नलीता पंचायत की मुखिया आन्ति समाट द्वारा क्षेत्र में शिविर लगाया गया, जिसमें विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, नेत्र जांच , किसान क्रेडिट कांर्ड, मनरेगा कार्ड बनवाने के साथ कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था भी की गई। इस बारे में मुखिया आन्ति समाट ने कहा कि मुखिया बनने के बाद सबसे पहला काम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जिसकी शुरूआत शिविर लगाने से की गई है। इस शिविर में बड़ी संख्या में शामिल ग्रामीणों ने जहां मुखिया की इस पहल पर आभार जताया है, वहीं उन्हें उम्मीद है कि इस बार सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें जरूर मिलेगा।