डॉ. हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल का निरीक्षण किया।


डॉ.समरेन्द्र पाठक

वरिष्ठ पत्रकार


नयी दिल्ली,19 मई 2021(एजेंसी)।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज यहां सफदरजंग अस्पताल में नए स्थापित ऑक्सीजन प्लांट और नव कोविड ब्लॉकों के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां इस आशय की जानकारी दी। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.वी. आर्य मौजूद थे।

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ हुई बैठक में कोविड से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में कोविड के ऐसे गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन संयंत्रों की तेजी से व्यवस्था की है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता है। 

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में जल्द ही 2 मीट्रिक टन क्षमता का एक और संयंत्र उपलब्ध होगा।इसके साथ ही पूरे देश में डीआरडीओ, सीएसआईआर और एचआईटीईसी की मदद से 1051 संयंत्र स्थापित होने की प्रक्रिया में हैं।

उन्होंने डॉक्टरों से कोविड रोगियों का इलाज करते समय आईसीएमआर दिशा निर्देशों का पालन करने का भी अनुरोध किया।

डॉ. हर्षवर्धन ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कोरोना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी।

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड