सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता के प्रयास से महिला को इलाज के लिए कल्याण विभाग ने उपलब्ध कराई राशि।
चाईबासा,
समाज में रह रहे हर व्यक्ति के लिये जिस तरह सरकार उत्तरदायी रहकर काम करती है, वहीं सामाजिक कार्यों में लगे व्यक्ति समय-समय पर सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिये तत्पर रहते हैं। अक्सर वह अपनी सेवा भाव से जरूरतमंदों के काम आकर उदाहरण पेश करते हैं। जैसा कि चाईबासा में समाजसेवी ने भी किया। दरअसल, एसपीजी मिशन कंपाउंड चाईबासा निवासी चिन्मय दत्ता की पत्नी शिवानी दत्ता पिछले कुछ दिनों पूर्व से पित्ताशय पथरी की बीमारी से पीड़ित थी। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे।
इस मामले की जानकारी जब क्षेत्र में अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता को हुई, तब उन्होंने चिन्मय दत्ता के आवास जाकर स्थिति को जाना। इसके उपरांत समाजसेवी राजाराम गुप्ता ने मामले की जानकारी उपायुक्त अनन्य मित्तल को दी व पीड़ित महिला के इलाज को लेकर सहायता करने का अनुरोध किया। इस अनुरोध पर कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ी जाति चिकित्सा अनुदान के तहत ऑपरेशन के लिए 10 हजार रुपए चिन्मय दत्ता को प्रदान किया गया। इस सरायहनीय प्रयास से अभिभूत दत्ता ने उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता को धन्यवाद प्रेषित किया है।