अपने जीवनकाल में अधिकाधिक वृक्ष लगाएं और जो पृथ्वी पर हैं, उसे बचाएं- संजीव सरदार


 चिन्मय दत्ता

नारदा पंचायत के कुंदरूकोचा गांव में आयोजित ग्रामीण संवाद कार्यक्रम में पोटका के विधायक पोटका संजीव सरदार ने जेटीडीएस के पहल पर कुंदरूकोचा गांव में श्रमदान से बनाये गये तालाब के मेढ़ मे वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का काफी महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने के लिए अक्सीजन की जरूरत होती है, जो अक्सीजन हमे वृक्ष से मुफ्त मिलता है।

 हमारे पृथ्वी मे वृक्ष की कमी मनुष्य जीवन को संकट मे डाल सकता है, इसलिए सभी से अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में अधिकाधिक वृक्ष लगाएं और जो पृथ्वी पर वृक्ष है, उसे नष्ट नहीं करें, बल्क उसे बचायें। झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसायटी (जेटीडीएस) झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की एक इकाई है, जो राज्य के आदिवासियों के विकास के लिए काम करती है। 


इस इकाई का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों को जागरूक कर स्वरोजगार से जोड़ना एवं उनके जीवनस्तर को ऊंचा उठाना है। इसके लिए जेटीडीएस क्षेत्र मे काम भी कर रही है। संजीव सरदार ने कहा कि कुंदूरकोचा मे श्रमदान कर तालाब का निर्माण करना ग्रामीणों की बेहतर पहल है। 

यहां तालाब के लिए जगह का सही चयन किया गया है, इस तालाब मे जहां सालभर पानी रहेगा, वहीं आसपास क्षेत्र का जल स्तर उपर आयेगा । उन्होंने कहा कि जेटीडीएस ग्रामीणों के बीच पारदर्शिता का साथ काम करते हुए लोगों को और भी योजनाएं से जोड़े एवं प्रयास करें कि सभी लोगों को योजना का शत प्रतिशत लाभ मिले। इस अवसर पर जेटीडीएस के डीपीएम रूस्तम अंसारी, मुखिया चंका सरदार, ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर सरदार आदि उपस्थित थे।

 

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड