पोटका विधानसभा क्षेत्र के शंकरदा पंचायत में संथाली एल्बम के शूटिंग का हुआ शुभारंभ।
सुकांति साहू
फिल्में एवं संगीत किसी भाषा, समुदाय एवं समाज का प्रतिबिंब होती हैं। खासकर क्षेत्रीय समृद्धि को भी कई बार इसके जरिये लोगो के बीच पहचान मिलती है। उन्हें बस उम्मीद होती है कि सरकारें उनकी इस कोशिश में भरपूर सहयोग करे। इसी परिपेक्ष्य में झारखंड के पोटका विधानसभा क्षेत्र के शंकरदा पंचायत में आज गुड़रा नदी और दूधनाई नदी के संगम में अवस्थित पहाड़ भाँगा राम रोड़े टुसू मेला मैदान और रंगा पहाड़ के तलहटी में पिल्चू मेलोडी के बैनर तले " ओकोय कोड़ा ना" नामक संथाली एल्बम के शूटिंग का नरियल फोड़कर मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि बिल्टू हाँसदा ने शुभारंभ किया गया।
इस एल्बम में निर्माता: बी के, निर्देशक: लोगेन मार्डी, दुशाषण
महतो, सिंगर: लोगेन मार्डी तथा
जमुना, नायक: गोरा चांद नायिका:
सोनी मुर्मू हैं। मौके पर झामुमो के युवा नेता जालिम मार्डी भी उपस्थित थे। इस
अवसर पर बिल्टू हॉसदा ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय कलाकरो को उचित मंच प्रदान
करेगी ताकि अपना प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके। हेमंत सोरेन की सरकार किसी को निराश
नहीं करेगी।