दिल्ली के लिये हरियाणा से पानी की कमी को लेकर आप नेताओं ने किया, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर का घेराव।
एक तरफ जहां दिल्ली में पानी की समस्या से लोग
जूझ रहे हैं वहीं इसे लेकर आप और बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। दो दिन पहले
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि अगर दिल्ली में पानी की
आपूर्ती में सुधार नहीं होता है, तो भाजपा कार्यकर्ता एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे और
इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन के निवास का पानी कनेक्शन
काट देंगे।
इसे लेकर आप ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर
24 घंटे के भीतर हरियाणा की बीजेपी की सरकार दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं
देती है तो बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के पानी का कनेक्शन
काट दिया जाएगा।
इस आरोप प्रत्यारोप के बीच एमसीडी में आप प्रभारी
दुग्रेश पाठक के आह्वान पर दिल्ली यूथ प्रभारी एवं अध्यक्ष के नेतृत्व में राहुल
गिरसा एवं जिला उपाध्यक्ष सुहैल खान की अध्यक्षता में पश्चिमी दिल्ली के पदाधिकारियों
एवं साथियों के साथ दिल्ली में भाजपा द्वारा हरियाणा से पानी रोके जाने के विरोध
में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर का घेराव किया गया।
पानी की इस कमी को लेकर आम आदमी पार्टी के
प्रवक्ता संजय भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा सरकार जान बूझकर दिल्ली को मिलने वाले पानी का लगभग 100 एमजीडी कटौती कर रही है। दिल्ली में रोजाना 900 एमजीडी पानी की
खपत होती है, जिसमें 100 एमजीडी की कमी के चलते लगभग 10 फीसदी पानी की किल्लत हो
गई है।
वहीं इसपर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने
केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा से पहले से ज्यादा पानी आने
के बावजूद उसे संभालने की व्यवस्था दिल्ली सरकार
के पास नहीं है।
कुल
मिलाकर पानी पर इन आरोपों का दौर तब तक चलता रहेगा, जब तक दिल्लीवासियों को पानी
सुचारू रूप से मिलना शुरू नहीं हो जाएगा। फिलहाल पानी पर राजनीतिक गर्माहट तेज और
तेज होती नजर आ रही है।