आगरा से हुआ ‘बुलेट रानी’ वेबसीरीज का आगाज, एंटी रैगिंग का सन्देश देगी यह सीरीज।
मनोज त्रिपाठी,
आगरा : एंटी रैगिंग कैम्पेनिंग की शुरूआत पर आधारित वेबसीरीज ‘बुलेट रानी’ एक हफ्ते तक आगरा में शूटिंग होगी, जिसमें आगरा के कलाकारों को अभिनय करने का मौका मिलने वाला है। इसी के मद्देनजर ओटीटी प्लेटफॉर्म फ़िल्मी टाकीज एवं पूजा प्रोडक्शन हॉउस की ओर से वेब सीरीज बुलेट रानी का पहला मुहूर्त शॉर्ट वेब सीरीज की कास्ट के साथ शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज रिसोर्ट के सामने पर फिल्माया गया।
लाइट, कैमरा, एक्शन बोलते हुए वेबसीरीज बुलेट रानी की क्लिप-बोर्ड से वेब सीरीज की यूनिट के साथ मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, पूर्व खेलमंत्री रामसकल गुर्जर ने श्रीगणेश किया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता रविकांत दुबेश, अभिनेत्री समीक्षा भटनागर, अन्नत जोग, ब्रज गोपाल, लतिका राज, सावी बिष्ट, निर्देशक तुषार अमरीश गोयल, निर्माता नितिन दुबे, सह निर्माता पूजा दुबेश, एक्शन डाइरेक्टर निशांत खान और छायांकन नागेंद्र शुक्ला मीडिया से मुखातिब हुए।
वेबसीरीज के निर्देशक व लेखक तुषार अमरीश
गोयल ने बताया कि वेबसीरीज की शूटिंग आगरा में आज से लगातार एक सप्ताह तक
शिल्पग्राम रोड, दशहरा घाट, यमुना
एक्सप्रेस वे, नेमिनाथ हॉस्पिटल, होटल
लिटिल पिंक, पर्ल ऑफ़ ताज समेत कई लोकेशन पर होगी।
फिल्म में आगरा के कलाकारों को अभिनय करने का मौका मिल रहा है। अभिनेत्री समीक्षा
भटनागर ने बताया कि मारधाड़ एक्शन से भरपूर कहानी कॉलेज की राजनीती पर आधारित है। कहानी में एक लड़की कॉलेज में एंटी रैगिंग कैम्पेनिंग की शुरुआत करती है।
अभिनेता रविकांत दुबेश ने बताया कि वेबसीरीज बुलेट रानी में में छात्र नेता राधे
शुक्ला का किरदार निभा रहा हूँ जो काफी चुनोतीपूर्ण है।
महापौर नवीन जैन ने बताया कि आगरा में
कोरोना काल के लम्बे समय बाद वेबसीरीज का निर्माण किया जा रहा है जिसमे पश्चिमी
उत्तर प्रदेश के रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, इससे पर्यटक क्षेत्रो का फिल्म के माध्यम
से प्रचार-प्रसार भी होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कास्टिंग
डायरेक्टर प्रवीण चंद्रा, रंजीत सामा, धर्मपाल
सिंह, अनिल वर्मा, डॉ. आर एन सिंह, राकेश
चौहान, गड्डू भाई, रश्मि
सिंह, शशिकांत दुबेश, महेश कर्दम आदि मौजूद रहे |