मार्च 2020 के बाद सबसे कम हुए कोरोना पॉजीटिव के मामले ।
मीमांसा डेस्क,
भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 52 करोड़ के ऐतिहासिक लैंडमार्क स्तर को पार कर गया है। पीआइबी की खबर के मुताबिक 12 अगस्त सुबह 7 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 59,97,068 सत्रों के जरिये कुल मिलाकर 52,36,71,019 टीके लगाए जा चुके हैं। भारत की रिकवरी दर 97.45 प्रतिशत हो गई है। यह भारत में महामारी प्रारंभ होने के बाद से अब तक की सबसे अधिक रिकवरी दर है।
ज्ञात हो कि सभी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण उपलब्ध कराने का नया चरण 21 जून, 2021 से आरंभ हुआ। महामारी के आरंभ होने से लेकर अब तक जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें 3,12,60,050 व्यक्ति पहले ही कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं तथा 39,069 रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं।
भारत
में पिछले 24 घंटों में 41,195 दैनिक नए
मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 46 दिनों से लगातार 50,000
से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यह केंद्र और
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है।
भारत के सक्रिय मामले
आज 3,87,987 हैं तथा सक्रिय
मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.21 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद
सबसे कम है।
देश
भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश
में पिछले 24 घंटों में 21,24,953 टेस्ट
किए गए। कुल मिला कर, भारत में अब तक 48.73 करोड़ से अधिक (48,73,70,196) जांच की जा चुकी हैं।
एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.23 प्रतिशत
है और दैनिक पॉजिटिविटी दर
आज 1.94 प्रतिशत है। दैनिक
पॉजिटिविटी दर अब लगातार 17 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है और लगातार 66 दिनों से 5
प्रतिशत से कम बनी हुई है।