उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से नव चयनित शिक्षकों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र।

ईशान त्रिपाठी, फीरोजाबाद ।


उत्तर प्रदेश में सरकार की निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग उ.प्र. से नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पद स्थापन एवं नियुक्ति पत्रों के वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित 5 अध्यापकों, गौरव आनन्द अंग्रेजी विषय के पद पर, संजय कुमार अंग्रेजी विषय के पद पर,पप्पू सिंह सामाजिक विज्ञान के पद पर, कु0 नेहा वर्मा सामाजिक विज्ञान के पद पर, अर्चना वर्मा सामाजिक विज्ञान के पद के लिये नियुक्ति पत्र वितरण किये गये।

12 अगस्त गुरूवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने लोक भवन लखनऊ से प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं एवं शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक अपने पद एवं दायित्व का कुशलता पूर्वक निवर्हन करें और देश के विकास को आगे ले जाने में अपना सहयोग दें।

कार्यक्रम में विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा चयनित होने वाले 5 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें सभी ने शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने उपस्थित नवनियुक्त अध्यापकों से कहा कि कडे़ संघर्ष व कठिन परिश्रम के बल से आपने यह नियुक्ति पत्र प्राप्त किए है, लेकिन नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लेने के बाद आपके संघर्ष की समाप्ति नही हुई है, बल्कि आज से आपका बहुत बड़ा संघर्ष प्रारम्भ होता है। 

उन्होने कहा कि आप एक अध्यापक बन चुके हैं और एक बहुत ही महत्वपूर्ण दायित्व आपके कंधों पर है। इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द ने में कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षण देना शिक्षक के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा शिक्षा से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं है शिक्षा एक ऐसा ज्ञान है जिसे कोई खरीद नहीं सकता, कोई चुरा नहीं सकता, शिक्षा से ही व्यक्ति को सम्मान मिलता है। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, संचालक अनुराग बैरागी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड