उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से नव चयनित शिक्षकों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र।
ईशान त्रिपाठी, फीरोजाबाद ।
कार्यक्रम
में विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश
वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित
गौड़ द्वारा चयनित होने वाले 5 नवनियुक्त
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें सभी ने शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने उपस्थित नवनियुक्त अध्यापकों से कहा कि कडे़ संघर्ष व कठिन परिश्रम के बल से आपने यह नियुक्ति पत्र प्राप्त किए है, लेकिन नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लेने के बाद आपके संघर्ष की समाप्ति नही हुई है, बल्कि आज से आपका बहुत बड़ा संघर्ष प्रारम्भ होता है।
उन्होने कहा कि आप एक अध्यापक बन चुके हैं और एक बहुत ही महत्वपूर्ण दायित्व आपके कंधों पर है। इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द ने में कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षण देना शिक्षक के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा शिक्षा से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं है शिक्षा एक ऐसा ज्ञान है जिसे कोई खरीद नहीं सकता, कोई चुरा नहीं सकता, शिक्षा से ही व्यक्ति को सम्मान मिलता है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, संचालक अनुराग बैरागी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।