मानसून सत्र की कार्रवाई में सदन में पार्टी का पक्ष रखने पर महिला सांसदों को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया प्रोत्साहित

 


सुकांति साहू, 

मानसून सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पेगासस जासूसी मामले, किसानों से संबंधित तीन कृषि कानून , आम जनता की आवाज पेट्रोल डीजल और गैस की महंगाई सहित कई अन्य जनविरोधी ,किसान विरोधी  मामले को लेकर सदन में साझा विपक्ष द्वारा सरकार का विरोध करने में सांसद गीता कोड़ा एवं अन्य महिला सांसदों की अग्रिम भागीदारी निभाई, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला सांसदों को प्रोत्साहित करते हुए आगे भी जनहित के मुद्दे पर पार्टी का पक्ष रखते हुए सदन में प्रदर्शन जारी रखने का निर्देश दिया

ज्ञात हो कि सांसद गीता कोड़ा ने "विश्व आदिवासी दिवस" पर केंद्र सरकार को सदन के माध्यम से घेरने का प्रयास किया। सांसद के अनुसार आदिवासी सांसद रहने के बावजूद विश्व आदिवासी दिवस पर बात रखने तक नहीं दी गई , जिसका उन्होंने अन्य सांसद के साथ मिलकर पुरजोर विरोध किया

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड