आसनबनी पंचायत में लम्बे समय से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत से ग्रामीणों की जिंदगी हुई आसान।


सुकांति साहू, पोटका

झारखंड में पोटका प्रखंड के तहत आसनबोनी के कानिकोला एवं धोबाडीह गांव में खराब पड़े चापाकल आखिरकार अब ठीक हो गये हैं, जिससे यहां रहने वाले लोगों को पानी की सुविधा मिलने लगी है। काफी समय से इन दो गांवों में 6 चापाकल खराब पड़े थे, जिसके चलते ग्रामीणों को मुश्किल का सामना पड़ता था। 

अपनी इस समस्या को लेकर ग्रामीण आसनबनी मंडल के बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनसा राम मंडल से मिले। मनसा राम ने पीएचडी के जेई को ग्रामीणों को हो रही परेशानी के से अवगत कराया। उनकी इस पहल पर सभी खराब पड़े चापाकलों के मरम्मत का काम 6 अगस्त को पूरा कर लिया गया है। अब कनिकोला गांव व धोबडीह गांव के लोगों को पानी की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा।    

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड