गाँधी नगर की जनता अपने वोट की ताकत से गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदलने का काम करेगी- मनीष सिसोदिया।


 मीमांसा डेस्क,

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गाँधी नगर, गुजरात में 3 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनावों से पहले चुनावी हुंकार भरी| इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने गुजरात की जनता का भरोसा तोड़ उनके साथ विश्वासघात किया है| लेकिन आम आदमी पार्टी गाँधी नगर की जनता के समर्थन न से गुजरात में बदलाव की शुरुआत करेगी| आम आदमी पार्टी को सूरत में लोगों से जो भरोसा और विश्वास मिला है, गाँधी नगर की जनता भी आपपर यही भरोसा दिखा रही है| ‘आपइस भरोसे के साथ गुजरात में जनता के हितों के काम कर बदलाव की शुरुआत करेगी| उन्होंने कहा कि गाँधी नगर के निकाय चुनाव भाजपा के फेलियर, भाजपा के प्रति जनता के टूटते विश्वास बनाम आम आदमी पार्टी का जनाधार, सूरत के आपपार्षदों का काम और दिल्ली में आपद्वारा किए गए काम के बीच है| और गाँधी नगर की जनता आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति को चुनकर अपने वोट की ताकत से गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदलने का काम करेगी मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में आपपहली बार चुनाव लड़ रही थी और लोगों ने बड़ी पार्टियों से उठकर आपपर अपना भरोसा कायम किया था| ठीक वही विश्वास आज गाँधी नगर की जनता दिखा रही है|


सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने के बाद दिल्ली में जैसे बदलाव हुए है, गुजरात की जनता भी वैसे बदलाव चाहती है| सूरत के निकाय चुनावों में आपको मिला जनसमर्थन  इसका उदाहरण है| पहली बार में ही सूरत में आपको 27 सीटें मिली ये बहुत बड़ी उपलब्धि थी| उससे बड़ी उपलब्धि ये है कि आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद जमीन पर उतर कर जनता के लिए काम कर रहे है| पहली बार लोगों को पता चल रहा है कि पार्षद का असल काम क्या होता है और ईमानदारी से काम करने वाला एक पार्षद मिल जाए तो काम कैसे होता है

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 3 अक्टूबर को गाँधी नगर में होने वाला निकाय चुनाव भाजपा के फेलियर, भाजपा के प्रति जनता के टूटते विश्वास बनाम आम आदमी पार्टी का जनाधार, सूरत के आपपार्षदों का काम, दिल्ली में आपद्वारा किए गए काम के बीच हो रहा है| उन्होंने कहा कि गाँधी नगर की जनता के वोटों में इतनी ताकत है कि वो गाँधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन की तस्वीर बदल सकते है| जनता के वोट में इतनी ताकत है कि वे  साफ-सफाई से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा और म्युनिसिपल कारपोरेशन के दायरे में आने वाले हर चीज की तस्वीर बदल सकते हैउन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोगों ने सूरत का काम देखा है और हमें विश्वास है कि आम आदमी पार्टी के ईमानदारी की राजनीति को चुन कर जनता बाकि सभी पार्टियों को भूल जाएगी|


उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की पूरे विश्व में चर्चा होती है| ये एजुकेशन मॉडल गुजरात में भी अपनाया जा सकता है| गुजरात के शिक्षक इतने सक्षम है कि वो यहां के एजुकेशन सिस्टम को बदल सकते है लेकिन यहाँ की सरकार इसके लिए उदासीन है और शिक्षकों को संसाधन नहीं देती है| जब दिल्ली में शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव आ सकता है| जनता को फ्री बिजली-पानी मिल सकता है तो गुजरात में क्यों नहीं| आप जनता के समर्थन के साथ गुजरात में भी बदलाव लाने का काम करेगी

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी गाँधी नगर में होने वाले निकाय चुनावों में 11 वार्डों में अपने 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार रही है|

 

Popular posts from this blog

पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज से ऐतिहासिक रहा आस्था का कुंभ 2019

मुखिया बनते ही आन्ति सामाड ने पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिये लगाया शिविर

झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है- हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड