रिम्स में इलाजरत घायल पत्रकार के असामयिक निधन पर झारखंडी सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से पत्रकार के आश्रित परिवार के लिये मुआवजे की मांग की।
सुकांति साहू,
रांची, 5 अक्टूबर
21
झारखंडी
सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व
प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने रिम्स में इलाजरत समाचार प्लस के घायल पत्रकार बैजनाथ
महतो के असमायिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। नायक ने दुख जाहिर करते हुए कहा
कि पत्रकार बैजनाथ महतो के हमलवारों की गिरफ्तारी के लिये झारखंडी सूचना अधिकार
मंच ने काफी संघर्ष करने का काम किया था।
अंततः
सभी हमलवारो की गिरफ्तारी भी हुई यहां तक की उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने रिम्स
भी गया था एवं उनकी बहन अनिता देवी को पांच हजार रुपया आर्थिक सहयोग भी मंच की ओर
से किया गया था मगर दुख और आक्रोश का विषय रहा की हमलोग घायल पत्रकार को बचा नही
सके जिसका मलाल मंच को रहेगा।
विजय
शंकर नायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि मृत्यु पत्रकार
बैजनाथ महतो के आश्रित परिवार को पचास लाख (50 लाख रुपए) मुआवजा दिया जाय और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाय।