राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मानवाधिकार दिवस के अवसर पर समाजसेवियों को किया सम्मानित।
मनोज त्रिपाठी, फिरोजाबाद।
राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा ने कहा कि आजकल जो मानवता का हनन हो रहा है, उसे रोकने के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम लागातार समाज के लिए कार्य कर रही है और लोगो को उनके अधिकार के लिए जागरूक करने का प्रयास भी कर रही है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ समाजसेवी शीलमडी शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकृति सहयोगी, रास्ट्रीय सचिव रुचि चतुर्वेदी, पूजा जादौन, महासचिव ऋषभ जैन,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज त्रिपाठी, सामाजसेवी नीता पाण्डेय, आशा पोरवाल, प्रदेश महासचिव मुकेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा कल्पना चतुर्वेदी ममता शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।